एक घर -विवान सेवा संस्थान द्वारा संचालित आवासीय परिसर है, जंहा पर गरीब मरीज़ों के लिए रहने खाने एवं इलाज की निशुल्क व्यवस्था है। दूलाराम बिदासर चूरु निवासी जिसका उड़ीसा में काम करते समय ट्रकटर पलटने के कारण गर्दन की हड्डी पर चोट लगने से चारों हाथ पैर लकवाग्रस्त हो गये थे, उनकी डॉक्टर रूपक सिंह ने फ़िजीयोथेरपी { ट्रांसक्यूटेनस इलेक्ट्रिकल नर्व स्टिमुलेशन,
मसलस् स्टूमूलेटार,
अल्ट्रासाउंड} करके राहत प्रदान करने की एक कोशिश की एवं कृष्ण यादव द्वारा पीठ के घाव {बेड्सॉर} की साफ़ सफ़ाई करके मरहम पट्टी की गई. संस्थान के अध्यक्ष बलबीर सिंह ने इस निःशुल्क सेवा के लिये दोनों का आभार व्यक्त किया एवं आगे भी इस को सेवा जारी रखने के लिए प्रेरित किया